राजस्थान टूरिज्म : 4 साल बाद होगी कार रैली सड़क पर दिखेगा टाइम-स्पीड और डिस्टेंस का रोमांच

Jhunjhunu News: कोरोना और दूसरी वजह से शेखावाटी में कार रैली पर लगा ब्रैक अब हट गया है. शेखावाटी में टूरिज्म को बढ़ावा देने को गुरूग्राम से मंडावा तक तीन दिवसीय यह कार रैली अगले माह आयोजित की जाएगी. इस रैली में आर्मी एडवेंचर, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की टीमों समेत करीब 100 प्रतिभागी पार्टिसिपेट करेंगे.

राजस्थान टूरिज्म : 4 साल बाद होगी कार रैली सड़क पर दिखेगा टाइम-स्पीड और डिस्टेंस का रोमांच
हाइलाइट्सकार रैली के प्रतिभागियों को कच्चे और पक्के रास्तों पर गाड़ी चलानी होगीकार रैली का विशेष आकर्षण आर्मी एडवेंचर, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की टीम होंगी कृष्ण शेखावत. झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले (Jhunjhunu District) के मंडावा में चार साल के बाद कार रैली (Car Rally) का आयोजन होने जा रहा है. इसमें ऑल इंडिया से प्रतिभागी भाग लेंगे. इस कार रैली प्रतियोगिता (Rally competition)  का आयोजन ऑटोज 365 मोटर्स स्पोर्ट्स (Motors Sports) की ओर से किया जा रहा है. आयोजकों के मुताबिक ब्लेज डे डेजर्ट टीएसडी कार रैली 16, 17 एवं 18 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. इस कार रैली प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजकों ने मंडावा पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने कार रैली के रोमांच और आकर्षण के बारे में भी जानकारी दी. शेखावाटी अंचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कार रैली होगी. ऑटोज 365 मोटर स्पोर्ट्स जयपुर के रैली ड्राइवर एवं को फाउंडर रिहन भारद्वाज ने बताया कि इस कार रैली प्रतियोगिता को देश की कई बड़ी कंपनियां स्पॉन्सर कर रही है. इस कार रैली की शुरुआत 16 दिसंबर को गुरूग्राम से होगी तथा 17 दिसंबर को कार रैली गुरूग्राम से रवाना होकर शाम तक मंडावा गढ़ परिसर में पहुंचेगी. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फीकी पड़ी चमक, यात्री भार में फिसलकर देश 13वें नंबर पर पहुंचा विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा फाउंडर रिहन भारद्वाज ने बताया कि इसके बाद 18 दिसंबर को सुबह मंडावा गढ़ से रैली शुरू होकर जो विभिन्न रूट से होते हुए कुहाङू, कोलाली, पाटोदा, टांई, बिसाऊ, अलसीसर, महनसर, मलसीसर, रामगढ़ शेखावाटी, तिहावली, खालासी, सदीनसर, डाबड़ी, दीनवा, चूड़ी अजीतगढ़ के रेतीले धोरों से होते हुए शाम को मंडावा पहुंचेगी. यह कार रैली मंडावा सफारी के संचालक अनिरुद्ध सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित होगी तथा 18 दिसंबर शाम को प्रतिभागियों एवं विजेताओं को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा. कार रैली में 100 से अधिक प्रतिभागी आएंगे वहीं इस कार रैली में विशेष आकर्षण का केंद्र आर्मी एडवेंचर, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की टीम भी पार्टिसिपेट करेंगी. इस कार रैली में 100 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे. इस कार रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक करना तथा शेखावाटी बेल्ट में पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस कार रैली में टाइम, स्पीड व डिस्टेंस का रोमांच देखने को मिलेगा तथा प्रतिभागियों को कच्चे व पक्के रास्तों पर गाड़ी चलानी होगी. स्थानीय लोगों को भी इसका खासा इंतजार है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jhunjhunu newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 17:38 IST