‘राम-राम सा’ से राजनीति के शिखर तक क्या सचिन दोहरा पाएंगे पायलट की कहानी

Rajasthan Politics : राजेश पायलट को उनकी सादगी और जमीनी राजनीति के लिए जाना जाता है. सचिन पायलट भी उसी राह पर हैं लेकिन उनके रास्ते में पार्टी की आंतरिक राजनीति है. दोनों में जनता से जुड़ाव और साहसिक फैसलों की झलक दिखाई देती है. राजनीति के अगले अध्याय में सचिन कितना आगे बढ़ पाएंगे ये देखना अभी बाकी है.

‘राम-राम सा’ से राजनीति के शिखर तक क्या सचिन दोहरा पाएंगे पायलट की कहानी