राजस्थान में डेंगू का डंक: 11 हजार 725 पॉजिटिव केस आ चुके हैं सामने जयपुर में मिले सर्वाधिक मामले
राजस्थान में डेंगू का डंक: 11 हजार 725 पॉजिटिव केस आ चुके हैं सामने जयपुर में मिले सर्वाधिक मामले
Jaipur News: राजस्थान में इस साल कोरोना के काफी राहत के बीच डेंगू पांव पसार रहा है. इस बीमारी के अब तक 11 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू से इस साल 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. सुकून की बात है कि इस बार चिकनगुनिया नियंत्रण में है.
हाइलाइट्समौसमी बीमारियों में मलेरिया के 1480 और चिकनगुनिया के 175 केस रिपोर्ट हुएइस बार राजधानी जयपुर में डेंगू के रोगियों का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंचा
जयपुर. राजस्थान में मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस साल मलेरिया और चिकनगुनिया की तुलना में डेंगू (Dangue) के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा 4 हजार से अधिक केस राजधानी जयपुर (Jaipur) में और सबसे कम केस बांसवाड़ा (Banswara) में रिपोर्ट किए गए हैं. मानसून के प्रदेश से विदा हुए करीब एक माह हो चुका है. नवंबर भी लगभग बीतने को है. बावजूद इसके प्रदेश में मौसमी बीमारियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक डेंगू के 11 हजार 725 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. पिछले एक सप्ताह के दौरान ही प्रदेश में एक हजार एक सौ से अधिक मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि प्रदेश में डेंगू की तुलना में मलेरिया और चिकनगुनिया इस बार कंट्रोल में हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू पर नियंत्रण के लिए प्रदेशभर में बड़े स्तर पर काम कर रही हैं.
मौसम अलर्ट: राजस्थान में सर्दी दिखाने लगी तेवर, आज कोटा समेत इन 3 जिलों में शीतलहर की चेतावनी आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Jhunjhunu News | बेकाबू रोडवेज़ बस ने 3 लोगों को कुचला, 2 की मौत, 1 घायल | Hindi News
PM Modi की युवाओं से खास अपील, G-20 Summit से जुड़ने को कहा | Mann Ki Baat | Hindi News
Barmer News | 10 दिन से चल रहा किसानों का महापड़ाव खत्म, विभागीय अधिकारियों ने मानी किसानों की मांग
News 18 Updates | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Congress नेता Jairam Ramesh का बड़ा बयान, कहा- 'CM Gehlot वरिष्ठ नेता हैं, Sachin Pilot युवा नेता है'
Khabar 2 Pahar | देखिए दोपहर की बड़ी खबरें | Top Afternoon Headlines of Rajasthan | Latest News
30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
कर्नल सोनाराम ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले- समय बताएगा खेमा कौनसा होगा बीजेपी या कांग्रेस
ड्रेनेज के गंदे पानी से लोगो को परेशानी, विरोध में सीवर के गंदे पानी में ही बैठकर जताई नाराजगी
नाबालिग लड़की से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, 1 आरोपी को परिजनों ने पकड़ा, मार-मारकर कर दिया अधमरा
Afternoon Headlines | दोपहर की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 27 November 2022 राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
कंट्रोल में हैं मलेरिया और चिकनगुनिया
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में बात करें तो प्रदेश में इस साल मलेरिया के एक हजार 480 और चिकनगुनिया के केवल 175 केस आए हैं. लेकिन डेंगू के मामले इन दोनों की तुलना में कई गुना ज्यादा हैं. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के कम केस रिपोर्ट हुए हैं. पिछले साल डेंगू के प्रदेश में 15 हजार पॉजिटिव केस सामने आए थे.
राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा डेंगू के केस
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा केस राजधानी जयपुर में रिपोर्ट किए गए हैं. राजधानी जयपुर में 4 हजार 67 डेंगू पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा बाड़मेर में 888, बीकानेर में 668, धौलपुर में 505, दौसा में 617, श्रीगंगानगर में 505, अलवर में 427, उदयपुर में 440, टोंक में 304, सीकर में 174, कोटा में 251, करौली में 365, झुंझुनूं में 452 केस आए हैं. डेंगू के सबसे कम मामले बांसवाड़ा में 11 केस रिपोर्ट किए गए हैं.
डेंगू की जांच के लिए कौन सा टेस्ट
डेंगू की जांच के लिए एंटीजन के अलावा एलाइजा टेस्ट पर भरोसा किया जाता है. इसमें भी दो तरह के टेस्ट होते हैं पहला आईजीएम और दूसरा आईजीजी. आईजीएम टेस्ट डेंगू के लक्षण आने से 3-5 दिन के अंदर-अंदर कराना जरूरी है. वहीं, दूसरा टेस्ट आईजीजी भी 5 से 10 दिन के अंदर कराना अनिवार्य है. डेंगू से बचाव के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें. बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाएं, जिससे उनके हाथ-पांव पूरी तरह से ढके रहें. मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Dengue alert, Dengue death, Health Department, Jaipur news, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 16:03 IST