जयपुर उदयपुर ही नहीं पूरा राजस्थान होगा जाम मुक्त बजट में आया ड्राफ्ट
जयपुर उदयपुर ही नहीं पूरा राजस्थान होगा जाम मुक्त बजट में आया ड्राफ्ट
Jaipur News : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में राजस्थान के विकास की जो तस्वीर दिखाई है उससे यहां के वाशिंदों की उम्मीदों को पंख लग गए हैं. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में कई एलिवेटेड रोड, फ्लाई ओवर, आरओबी और आरयूबी बनाने का ऐलान किया है.
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने विकसित राजस्थान के सपने को लेकर अपने पहले बजट में सूबे की विकास के ड्राफ्ट को सबके सामने रख दिया है. इसमें वादों की जमकर बारिश की गई है. इन वादों में से एक है आमजन को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाना. इसके लिए भजनलाल सरकार की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में पूरी प्लानिंग को साझा कर बताया है कि कैसे प्रदेश की जनता को जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी. जाम से मुक्ति दिलाने के लिए राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों में आरओबी, आरयूबी, फ्लाई ओवर और एलिवेटेड रोड की घोषणाएं की गई है.
भजनलाल सरकार कहना है कि उनका यह बजट पीएम मोदी के 2047 तक विकसित भारत की भावना से प्रेरित होकर उस अवधि तक विकसित राजस्थान को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वित्त मंत्री दीया कुमारी की बजट घोषणा में सबसे अहम में जयपुर में बनने वाली तीन एलिवेटेड रोड हैं. इनमें पहली सांगानेर फ्लाई ओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलिवेटेड रोड. इसके लिए 170 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. दूसरी एलिवेटेड रोड अंबेडकर सर्किल से ओटीएस चौराहे से होते हुए जवाहर सर्किल तक बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए पहले चरण में इसकी फिजीबिलिट रिपोर्ट बनाई जाएगी और दूसरे चरण में इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी. इसके लिए एक हजार 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
जयपुर के साथ उदयपुर में भी बनेंगी दो एलिवेटेड रोड
जयपुर में तीसरी एलिवेटेड रोड कलेक्ट्रेट सर्किल से लेकर सरदार पटेल मार्ग पर स्थित राजमहल पैलेस चौराहे तक होगी. इसकी डीपीआर और निर्माण कार्य के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं लेकसिटी उदयपुर में भी एलिवेटेड रोड का खाका खींचने की तैयारी की जा रही है. उदयपुर में सिटी स्टेशन से कलेक्टर निवास तक इसकी परिकल्पना की गई है. इसकी डीपीआर के लिए पांच करोड़ रुपये रखे गए हैं. उदयपुर में देबारी चौराहे से प्रताप नगर चौराहे तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए 125 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
राजस्थान में इन आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का ऐलान किया गया है
– जयपुर में नाड़ी का फाटक पर
– डीडवाना-कुचामन मार्ग पर छोटी खाटू में
– बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में
– कोटा में रामगंजमंडी-झालावाड़ रेलवे लाइन पर
– बांदीकुई- दौसा रेलवे फाटक पर
– जोधपुर में जोधपुर-मेड़ता रोड रेलवे ट्रैक पर
– जयपुर में सीबीआई और इंदूनी फाटक पर
– जयपुर में सालीग्रामपुरा फाटक पर
– बारां में बारां-अटरू के नलका फाटक पर
– बीकानेर में पवनपुरी स्थित नागणेची माताजी मंदिर के सामने
– जोधपुर के सूरसागर से नहर चौराहे से एम्स जाने वाली रोड पर
राजस्थान के इन शहरों में बनेंगे फ्लाईओवर
– भरतपुर में हीरादास चौराहे से कुम्हेर गेट तक
– भरतपुर में काली बगीची और बिजली घर चौराहे के बीच
– जयपुर में सहकार मार्ग स्थित ईमलीवाला फाटक पर
– जयपुर में रिद्धी-सिद्धी चौराहे पर
– जयपुर में महिन्द्रा सेज के पास
– जयपुर में वंदे मातरम सड़क पर पत्रकार कॉलोनी चौराहे पर
– उदयपुर में पारस तिराहे पर
राजस्थान में इन शहरों आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) का ऐलान किया गया है
– बीकानेर के लूणकरण कस्बे में टू लेन आरओबी
– चूरू में रामनगर तिराहे पर
– चूरू में ओम कॉलोनी में
– चूरू के परसनेऊ- बिग्गा रेलवे फाटक पर
– चूरू में मोलीसर रतनगढ़ रेलवे फाटक पर
– हनुमानगढ़ में सेरेकेन-तलवाड़ा में
– जयपुर में सीतावाली और बैनाड़ रेलवे फाटक के बीच आयूबी बनेगा
– बीकानेर के लूणकरण कस्बे में टू लेन आरयूबी
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 10:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed