सुखद बदलाव : मुस्लिम समाज की बिटिया राहीन की शादी में घोड़ी पर निकाली बिंदौली

Dausa News : राजस्थान में बह रही बदलाव के बीच दौसा से बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. दौसा में मुस्लिम समाज की बेटी की शादी में उसे दूल्हे की तरह घोड़ी पर बिठाकर बिंदौली निकाली गई. इस बिंदौली से दुल्हन इतनी खुश हुई वह खुद घोड़ी पर बैठे-बैठे डांस करने लगी.

सुखद बदलाव : मुस्लिम समाज की बिटिया राहीन की शादी में घोड़ी पर निकाली बिंदौली
दौसा. राजस्थान में बदलाव की बयार बह रही है. युवा पीढ़ी की लड़कियां अब घूंघट और बुर्के का पर्दा हटा रही है. यहां अब बेटों के साथ ही बेटियां भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. ब्याह शादी में जो रस्मो रिवाज लड़के के लिए किए जाते हैं वो अब लड़कियों में भी किए जाने लगे हैं. बदलाव की यह बयार हिन्दू समाज के साथ ही मुस्लिम समाज में भी बहने लगी है. ऐसा ही एक मामला दौसा जिले में सामने आया है. यहां मुस्लिम समाज की बेटी की शादी में उसे भी घोड़ी पर बिठाकर उसकी बिंदौली निकाली गई. इस बदलाव से दुल्हन भी इतनी खुश हुई कि वह घोड़ी पर बैठे-बैठे नाचने लगी. उसका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बदलाव की यह सुखद तस्वरी दौसा शहर से सामने आई है. यहां की राहीन बानो की शादी के दौरान यह तस्वीर देखने को मिली. राहीन की 5 नवंबर को शादी है. इससे पहले शनिवार को राहीन को घोड़ी पर बिठाकर उसकी तेल बिंदौली निकाली गई. उसे बिंदौली के रूप में घोड़ी पर बिठाकर नागौरी मोहल्ला और ईदगाह कॉलोनी होते हुए लालसोट रोड स्थित खुद के घर ले जाया गया. दुल्हन राहीन ने भी बिंदौली का भरपूर आनंद लिया बिंदौली में राहीन के परिजन नाचते गाते हुए चल रहे थे. वहीं खुद राहीन भी घोड़ी पर बैठकर इस सुनहरे पल का आनंद लेती हुई नजर आई. राहीन की शादी से पहले तेल बिंदौली की परंपरा की इस नई पहल का सभी ने खुलकर स्वागत किया. इस दौरान बिंदौली में शामिल उसके परिवार तथा अन्य लोग भी खासा खुश नजर आए. राहगीरों ने भी बदलाव के इन पलों को अपने कैमरे में कैद किया. बाद में राहीन के ये वीडियो सोशल मीडिया में भी छा गए. राजस्थान में बीते कुछ बरसों से शुरू हुआ है यह चलन राजस्थान में बीते कुछ बरसों से हिन्दू समाज में बेटियों की भी बेटों की तरह शादी में घोड़ी पर बिठाकर बिंदौली निकाली जाने लगी है. लेकिन मुस्लिम समाज में संभवतया इसका आयोजन पहली बार हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि दौसा में मुस्लिम समाज में बेटी की बिंदौली की यह पहल आने वाले समय में अन्य बेटियों के अभिभावकों को भी प्रेरित करेगी. Tags: Muslim Girls, Wedding Ceremony, Wedding storyFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 14:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed