NEET Exam Result: कम नंबर आने से आहत हुई छात्रा उठा लिया ये घातक कदम

Bharatpur News: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET में कम नंबर आने से आहत होकर भरतपुर में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया. छात्रा के इस कदम से उसके परिजन सदमे में आ गए. छात्रा बीते तीन साल से नीट की परीक्षा दे रही थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.

NEET Exam Result:  कम नंबर आने से आहत हुई छात्रा उठा लिया ये घातक कदम
दीपक पुरी. भरतपुर. NEET परीक्षा में सफल नहीं होने पर डिप्रेशन में आए स्टूडेंट्स के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा के बाद एक अब भरतपुर में एक छात्रा ने नीट परीक्षा में सफल नहीं होने पर तनाव में आकर सुसाइड कर लिया. यहां एक छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. घटना के समय छात्रा घर पर अकेली थी. परिजन जब घर लौटे तो वह अचेत हालत में पड़ी मिली. परिजन बाद में उसे अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह घटना शहर के मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित गौरी शंकर कॉलोनी में शुक्रवार को हुई. वहां 19 साल की एक छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. शुक्रवार को दिन में वह घर पर अकेली थी. सभी परिजन किसी न किसी काम से बाहर गए हुए थे. पीछे से छात्रा ने जहर खा लिया. इससे वह अचेत हो गई. बेटी की हालत देखकर परिजन रह गए सन्न परिजन जब घर लौटे तो बेटी की हालत देखकर सन्न रह गए. वे उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया. बेटी की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने उनको जैसे-तैसे करके संभाला. मां टीचर और पिता कूरियर सर्विक का काम करते हैं पुलिस और परिजनों के मुताबिक छात्रा बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना संजोए हुए थी. वह बीते तीन साल से नीट की तैयारी कर रही थी. पिछली बार उसके 290 अंक आए थे. इस बार 720 में से आए थे 278 अंक आए थे. नीट का परिणाम आने के बाद से ही वह डिप्रेशन में थी. उसने परिजनों से भी बातचीत करनी बंद कर थी. छात्रा की मां प्राइवेट स्कूल में टीचर है. जबकि पिता कूरियर सर्विस का काम करते हैं. कोटा में तेजी से बढ़ रहे हैं सुसाइड के केस उल्लेखनीय है कि कोचिंग सिटी कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयार कर रहे स्टूडेंट्स में डिप्रेशन तेजी से बढ़ रहा है. सफल नहीं होने के डर से या फिर सफल नहीं होने पर स्टूडेंट्स में सुसाइड की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है. कोटा की तरह कोचिंग हब के रूप में उभर रहे सीकर में भी इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन स्टूडेंट्स में बढ़ रही इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए लगातार कदम उठा रहा है लेकिन इसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है. कोटा पुलिस ने तो बाकायदा 100 नंबर के अलावा पुलिस कंट्रोल में रूम में अलग से स्टडेंट हेल्प लाइन सेल बना रखी है. स्टडेंट्स वहां 9530442778 पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकता है ताकि उसे सही काउंसलिंग मिल सके. (डिस्क्लेमर: Nwes18 इस तरह की घटनाओं को कतई समर्थन नहीं करता है. डिप्रेशन में आने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर संपर्क करें ताकि सही काउंसलिंग मिल सके.) Tags: Bharatpur News, Rajasthan news, Suicide CaseFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 13:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed