भरतपुर के युवक ने पेरिस की युवती से रचाई शादी भारतीय संस्कृति के रंग देख विदेशी गदगद
भरतपुर के युवक ने पेरिस की युवती से रचाई शादी भारतीय संस्कृति के रंग देख विदेशी गदगद
विदेशी मेहमान राहुल गोयल और मारजोलेन लोपेज की शादी में भारतीय रीति-रिवाजों को देख कर काफी खुश नजर आये. शादी में हल्दी, मेहंदी, घुड़चढ़ी, फेरे जैसी सभी रस्में विधि-विधान से पूरी कराई गईं. इस मौके पर विदेशी लोगों ने भारतीय गानों पर जमकर डांस किया. साथ ही भारतीय व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाया. शादी में आए ज्यादातर मेहमान दूल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी लेते दिखे
ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. विदेशी लोग भारतीय रीति-रिवाजों के दीवाने हैं. ऐसा ही एक नजारा राजस्थान के भरतपुर में दिखाई दिया जहां के एक युवक ने फ्रांस की राजधानी पेरिस की युवती से भारतीय रीति-रिवाज से शादी की. इस अनोखी लव मैरिज को देख कर विदेशी मेहमान गदगद हो गये. दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसमें खाई.
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के मथुरा गेट के पास स्थित चंदर बुक डिपो के मालिक राजेश गोयल का बेटा राहुल गोयल छह साल पहले पढ़ाई करने अमेरिका गया था. इस दौरान उसकी पेरिस की रहने वाली युवती मारजोलेन लोपेज से मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्रेम हो गया. पढ़ाई पूरी होने के बाद राहुल यूरोप के देश नीदरलैंड में सेटल हो गया. फिर कुछ समय बाद मारजोलेन लोपेज भी वहां पहुंच गई और दोनों साथ रहने लगे. जब इसकी जानकारी दोनों के घरवालों को हुई तो उन्होंने सहमति से उनकी शादी कर दी.
पिता ने कहा हिंदू रीति रिवाज से हो शादी
राजेश गोयल ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि उनके बेटे राहुल ने पेरिस की एक लड़की के बारे में बताया और उससे शादी करने के लिए उनसे सहमति मांगी. तब मैंने सहमति देने से उससे बोला कि शादी देश में भारतीय रीति रिवाजों के साथ होगी. राहुल ने मारजोलेन लोपेज से बात की तो उसका परिवार भी इस शादी के लिए राजी हो गया. इसके बाद पेरिस से एक दर्जन लोग मारजोलेन के साथ शादी के लिए भरतपुर पहुंचे जिसके बाद छह नवंबर को यहां के एक होटल में राहुल और मारजोलेन की धूमधाम से शादी हुई. इस शादी से दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके परिजन भी बहुत खुश हैं.
भारतीय संस्कृति का रंग देख विदेशी हुए गदगद
विदेशी मेहमान शादी में भारतीय रीति-रिवाजों को देख कर काफी खुश नजर आये. शादी में हल्दी, मेहंदी, घुड़चढ़ी, फेरे जैसी सभी रस्में विधि-विधान से पूरी कराई गईं. इस मौके पर विदेशी लोगों ने भारतीय गानों पर जमकर डांस किया. साथ ही भारतीय व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाया. शादी में आए ज्यादातर मेहमान दूल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी लेते दिखे.
दूल्हा राहुल गोयल ने बताया कि लंबे समय से साथ रहने के कारण उनकी पत्नी मारजोलेन लोपेज 50 प्रतिशत हिंदी जानती हैं और पूजा-पाठ भी करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Foreign women friendship, Love marriage, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 17:25 IST