GT रोड के बीच कुर्सी डाल बैठा शख्स वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा फिर

दिल्ली के एक शख्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए रील बनाने के लिए व्यस्त जीटी करनाल रोड पर बैठे देखा गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

GT रोड के बीच कुर्सी डाल बैठा शख्स वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा फिर
नई दिल्ली. दिल्ली के एक शख्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए रील बनाने के लिए व्यस्त जीटी करनाल रोड पर बैठे देखा गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस ने 26 साल के आरोपी विपिन कुमार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की. जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी हुई और मुकदमा चलाया गया. एक वायरल वीडियो में सड़क के बीच में खड़ी एक मोटरसाइकिल और एक कुर्सी रखी हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद वह शख्स फिल्मी अंदाज में कुर्सी पर बैठ जाता है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने जीटी रोड के बीच में मोटरसाइकिल खड़ी करके रील बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त कर लिया. इंस्टाग्राम अकाउंट को हटाने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की. कंटेंट क्रिएटर की गिरफ्तारी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मांग की कि उस पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए. GT रोड पर बीच में मोटर साइकिल पार्क कर कुर्सी पर बैठकर रील बनाने वाले के विरुद्ध #दिल्लीपुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मोटर साइकिल व मोबाइल फोन को ज़ब्त किया। इंस्टाग्राम अकाउंट हटाने की प्रक्रिया चल रही है। @DCPNEastDelhi pic.twitter.com/JC0uVxNfLU — Delhi Police (@DelhiPolice) April 27, 2024

एक यूजर ने लिखा कि ‘मुझे नहीं पता कि किन धाराओं के तहत मगर उन्हें लाखों का जुर्माना भुगतान करना होगा और सामुदायिक सेवा करनी होगी.’ एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि ‘दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके सही काम किया.’ तीसरे यूजर ने लिखा कि ‘कानून लागू करने के लिए धन्यवाद. केवल रील बनाने के लिए लोग दूसरों को असुविधा पहुंचाते हैं और बड़ा जोखिम उठाते हैं.’

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि ‘सोशल मीडिया अकाउंट को हटाना ऐसे सभी लोगों के लिए जरूरी होना चाहिए, क्योंकि मात्र चालान से उन्हें उतना नुकसान नहीं हो सकता जितना उस सोशल मीडिया अकाउंट के नुकसान से होगा. यह बिना किसी अपवाद के हर डिफॉल्टर के साथ किया जाना चाहिए.’ पुलिस की यह कड़ी प्रतिक्रिया एक हालिया घटना के बाद आई है, जहां एक महिला सहित दो लोगों को सुपरहीरो की पोशाक पहनकर सड़क पर रील फिल्माने के लिए गिरफ्तार किया गया था और उन पर जुर्माना लगाया गया था.

. Tags: Delhi police, Latest viral video, Most viral video, New Delhi PoliceFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 16:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed