22 साल पहले लापता हुआ था ट्रक ड्राइवर 2 दिन पहले अचानक आया पुलिस का फोन
22 साल पहले लापता हुआ था ट्रक ड्राइवर 2 दिन पहले अचानक आया पुलिस का फोन
Alwar News : अलवर से दिन को सुकून पहुंचाने वाली खबर सामने आई है. यहां 22 साल पहले खोया हुआ एक शख्स वापस घर लौट आया है. यह शख्स ट्रक चलाता था. उसके ट्रक को 22 साल पहले लूट लिया गया था. उसके बाद वह अपनी याददाश्त खो बैठा था. पढ़ें कैसे वापस घर पहुंचा ये बंदा.