मैं कुंवारा होने के कारणइसलिये मैं शादी करना चाहता हूं वायरल हो रहा आवेदन!
मैं कुंवारा होने के कारणइसलिये मैं शादी करना चाहता हूं वायरल हो रहा आवेदन!
कई बार सोशल मीडिया में ऐसी सामान्य सी बातें सुर्खियों में आ जाती हैं जो हमारे आम जीवन का ही हिस्सा होती हैं, और हमें गहरे तक छूते हैं. ऐसा ही एक आवेदन सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें आवेदनकर्ता अपनी शादी के लिए लड़की वाले आने की बात कहते हुए आकस्मिक अवकाश मांग रहा है. आवेदन में कुंआरा होने पर अध्यापन में परेशानी का भी जिक्र बखूबी किया गया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स आकस्मिक अवकाश का एक आवेदन सोशल मीडिया में वायरल. आवेदन में कुंआरा होने पर अध्यापन में परेशानी का किया है जिक्र. सोशल मीडिया में वायरल आवेदन की पुष्टि नहीं करता न्यूज 18.
जमुई. सरकारी स्कूलों में काम करने वाले कर्मियों की छुट्टी को लेकर बहानेबाजी के कई मामले सामने आते रहे हैं. ऐसा कई बार हुआ है कि सरकारी कर्मी का छुट्टी को लेकर आवेदन सोशल मीडिया में वायरल होता है और उसकी चर्चा भी खूब होती है. जमुई में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही चिट्ठी या यूं कहे कि आवेदन वायरल हो रहा है. इसमें किसी कर्मी ने बताया है कि उसकी शादी के लिए उसे देखने लड़की वाले आ रहे हैं, जिसे लेकर वह छुट्टी मांग रहा है. कुंआरा रहने पर होने वाली परेशानियां का जिक्र करते हुए वह सरकारी कर्मी अपने संस्थान के हेड से छुट्टी मांगने के लिए आवेदन दिया है.
आवेदन देने वाला कौन है और आवेदन कहां दिया गया है, वायरल हो रही चिट्ठी में उसे इरेज कर छुपाया गया है, लेकिन चिट्ठी को देखने से ऐसा लग रहा है कि यह किसी सरकारी स्कूल से जुड़ा हुआ मामला है. आवेदन में लिखा गया है कि लड़की वाले उसे देखने आ रहे हैं शादी के बगैर कुंआरा रहने पर उसकी क्या परेशानी है. उसकी शादी अगर हो जाती है तो वह स्कूल में बच्चों को मन लगाकर पढ़ाएगा. इस तरह की बातें लिख छुट्टी के लिए दिए गए आवेदन जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसकी चर्चा खूब हो रही है.
छुट्टी का आवेदन देने वाले शख्स ने अपने स्कूल की प्रधानाध्यापिका को यह आवेदन लिखा है. एप्लीकेशन आकस्मिक अवकाश का यानी सीएल का है. इसमें लिखा है, महाशय सविनय निवेदन है कि दिनांक 30.12.2024 को लड़की वाले उसे देखने आ रहे हैं. मेरे कुंआरा होने के कारण घर में बहुत दिक्कत हो रही है. खाना बनाना, कपड़ा साफ करना, कपड़ा प्रेस करना आदि समस्याएं पठन-पाठन कार्य में बाधा देते हैं. इसलिए मैं शादी करना चाहता हूं. ताकि, घर के साथ पठन-पाठन का कार्य भी अच्छा से करूं. अतः श्रीमती से नम्र निवेदन है कि मुझे उसे तिथि पर को आकस्मिक अवकाश देने की कृपा करें, ताकि मैं शादी कर सकूं और अध्यापन का कार्य और अच्छे से कर सकूं. मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा
.
वायरल आवेदन पर आपका विश्वास भाजन में किसी प्रकाश का नाम लिखा हुआ है. वायरल हो रहे आवेदन पर स्वीकृत भी किया गया है. इस आवेदन को जमुई के एक शख्स ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. कुंआरा होने पर परेशानी और लड़की वाले देखने आ रहे हैं इसको लेकर मांगे गए आकस्मिक अवकाश की वाले इस आवेदन पर खूब चर्चा हो रही है. वायरल हो रहा यह आवेदन कितना सत्य है इसकी पुष्टि न्यूज़ 18 नहीं करता.
Tags: Bihar latest news, Bizarre news, Jamui news, Weird newsFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 15:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed