गुजरात में पकड़ी गई 126 किलो हेरोइन की तस्करी का सरगना पंजाब में गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी की पहचान राजबीर सिंह निवासी शहीद उधम सिंह नगर, तरनतारन रोड, अमृतसर के रूप में हुई है. जो पिछले लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा था और गिरफ़्तारी से बचने के लिए छेहरटा इलाके में किराए के मकान में रह रहा था.

गुजरात में पकड़ी गई 126 किलो हेरोइन की तस्करी का सरगना पंजाब में गिरफ्तार
हाइलाइट्सपकड़े गए आरोपी की पहचान राजबीर सिंह के रूप में हुई है.126 किलो हेरोइन की तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था आरोपित राजबीर. (एस. सिंह) चंडीगढ़. गुजरात में हाल ही में पकड़ी गई 126 किलो हेरोइन की तस्करी के मामले में वांछित तस्कर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान राजबीर सिंह निवासी शहीद उधम सिंह नगर, तरनतारन रोड, अमृतसर के रूप में हुई है. जो पिछले लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा था और गिरफ़्तारी से बचने के लिए छेहरटा इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर की पुलिस टीम ने राजबीर को अमृतसर शहर के इलाके से गिरफ़्तार किया है. उन्होंने बताया कि पड़ताल के दौरान पुलिस टीमों ने उसकी टोयोटा ग्लैंजा कार में से 128 ग्राम हेरोइन और 9,60,000 रुपए की ड्रग मनी समेत भार तोलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की है. पुलिस द्वारा टोयोटा ग्लैंजा कार को भी जब्त कर लिया गया है. डीजीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि आरोपी नशा-तस्कर राजबीर अपने साथी प्रभजीत सिंह निवासी पट्टी, जिला तरनतारन से हेरोइन ला रहा था. टोयोटा ग्लैंजा कार भी जब्त मार्च महीने में हेरोइन की बड़ी खेप की खरीद करने के लिए यह दोनों नशा-तस्कर अलग-अलग वाहनों, जिसमें ज़ब्त की गई टोयटा ग्लैन्ज़ा भी शामिल है, में दो बार जामनगर गुजरात भी गए थे. उन्होंने बताया कि राजबीर पुलिस से बचने के लिए अपनी सास राजवंत कौर को भी साथ जामनगर ले गया था. उन्होंने बताया कि राजबीर प्रभजीत और राजवंत की भूमिका एटीएस अहमदाबाद द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किए गए आपराधिक केस में सामने आई, जहां 2 मार्च, 2022 को समुद्री रास्ते के द्वारा सप्लाई की गई 126 किलोग्राम हेरोइन की खेप प्राप्त करने के लिए द्वारका गुजरात के रहने वाले अमीन नाम के मछुआरे को गिरफ़्तार किया गया था. हालांकि, नशे की खेप बरामद नहीं हुई थी, परन्तु गुजरात पुलिस ने अमृतसर की गुरू नानक कॉलोनी निवासी राजवंत कौर (राजबीर की सास) को गिरफ़्तार कर लिया था. अमीन जिसके पास मछली पकड़ने वाली छोटी किश्ती थी, पाकिस्तान आधारित नशा-तस्करों के संपर्क में था.गौरतलब है कि एफ.आई.आर नं. 21 तारीख़ 27.07.2022 को एन.डी.पी.एस एक्ट की धाराएं 21, 25, 27-ए और 29 के तहत थाना स्पेशल ऑपरेशन सैल अमृतसर में दर्ज की गई है. ड्रग सप्लायरों, डीलरों और खरीदारों के समूचे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए अगली जांच की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gujarat, Gujarat Drugs, PunjabFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 14:51 IST