विकास के पीछे पड़ा था सांप अब इनके पीछे पड़ गया कुत्ता 8 बार काटा
विकास के पीछे पड़ा था सांप अब इनके पीछे पड़ गया कुत्ता 8 बार काटा
Ambedkarnagar News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले विकास दुबे के पीछे बीते दिनों सांप पड़ गया था. सांप ने विकास को 40 दिन में 8 बार काटा था. ठीक ऐसा ही एक मामला अब अम्बेडकरनगर से सामने आया है. यहां एक कुत्ता बुजुर्ग के पीछे पड़ गया. इससे पूरा परिवार दहशत में है.
अम्बेडकरनगरः (रिपोर्टः मनीष कुमार वर्मा) अम्बेडकरनगर से एक हैरान करने वाली खबर है. यहां एक कुत्ते के आतंक से एक परिवार ने अपने आपको घर के अंदर बंद कर रखा है. क्योंकि जैसे ही कोई सदस्य घर के बाहर उस कुत्ते को दिखता है, तो वह उन पर हमला कर देता है. हैरानी की बात ये है कि यह कुत्ता गांव के किसी भी अन्य व्यक्ति को कुछ नहीं करता. जबकि पीड़ित परिवार के मुखिया को 8 बार, उनकी पत्नी को दो बार काट चुका है. कुत्ते के आतंक से छुटकारा पाने के लिए पीड़ित परिवार थाने, एसडीएम, डीएम, एसपी और सीएम तक से गुहार लगा चुका है, लेकिन अभी तक उसे मदद नहीं मिल पाई.
पूरा मामला अम्बेडकरनगर जिले के सम्मनपुर थाना इलाके के अमौली गांव का है. यहां कृष्ण कुमार उपाध्याय अपने परिवार के साथ रहते हैं. परिवार में उनकी पत्नी, बेटा, बहु और पोता-पाती रहते हैं. बीते 17 जनवरी को गांव में घूमने वाले कुत्ते ने काट लिया. पहले तो यह एक सामान्य सी बात लगी, लेकिन इसके बाद वह कुत्ता कृष्ण कुमार उपाध्याय को जब भी देखता काटने को दौड़ पड़ता और यह सिलसिला बढ़ता ही गया. अब इनके साथ-साथ इनके परिवार के किसी भी सदस्य को देखता तो काटने को दौड़ पड़ता.
कृष्ण कुमार उपाध्याय बुजुर्ग हैं कुत्ता उन्हें अब तक 8 बार काट चुका है. पूरे शरीर मे कई टांके लगे हैं. पत्नी को भी दो बार काट चुका है. परिवार के अन्य सदस्यों को भी कई बार काटने के लिए दौड़ा चुका है. ताज्जुब इस बात का है कि यह कुत्ता गांव के किसी भी अन्य व्यक्ति को आज तक नहीं काटा है. बताते हैं कि गांव के छोटे-छोटे बच्चों के साथ वह खेलता भी है. बच्चे उसे पकड़ते हैं, लेकिन उन्हें वह नहीं काटता. कृष्ण कुमार उपाध्याय या उनके परिजनों को देखते ही उसका व्यवहार बदल जाता है. उसका खौफ इतना है कि परिवार अपने घर के बाहर निकलने में भय खाता है. दोनों बच्चे लगातार घर में कैद हैं. बड़े सदस्यों की एहतियात के बाद ही निकलते हैं.
कृष्ण कुमार ने गांव के व्यक्ति पर उस कुत्ते को पालने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत भी की थी. इसको लेकर एक बार गांव में एक पंचायत भी हो चुकी है. बताया जाता है कि जब पंचायत हो रही थी तो उस समय वह कुत्ता भी जाकर वहां बैठा था. पंचायत के बाद लौट रहे कृष्ण कुमार को काट लिया था. पूरा परिवार कुत्ते के खौफ के साये में जी रहा है. अपने ही घर में कैद है और प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहा है.
Tags: Ambedkar Nagar News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 18:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed