BJP पर बरसे उपेंद्र कुशवाहा कहा- बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद डिप्रेशन में है पार्टी

Bihar News: जनता दल युनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद से बीजेपी अवसादग्रस्त है, और उसके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार पर अर्नगल आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं

BJP पर बरसे उपेंद्र कुशवाहा कहा- बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद डिप्रेशन में है पार्टी
समस्तीपुर. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के बीच शुरू हुई जुबानी जंग जारी है. इस कड़ी में अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अवसादग्रस्त है, और उसके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार पर अर्नगल आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं. मंगलवार को समस्तीपुर (Samastipur) पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी के नेता अवसादग्रस्त हो गए हैं. यही वजह है कि बीजेपी के नेता नीतीश सरकार पर अनर्गल आराेप लगा रहे हैं और लोगों को गुमराह करने में लगे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बिहार के बाद केंद्र की सत्ता से भी बेदखल होगी. जेडीयू के नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब बिहार में एनडीए की सरकार थी तब बीजेपी को यहां जंगलराज नहीं दिख रहा था, लेकिन अब महागठबंधन की सरकार बनते ही उन्हें जंगलराज दिखने लगा है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बिहार में नहीं घुसने देने जैसी कोई बात नहीं हुई है. बता दें कि बीते नौ अगस्त को जेडीयू ने एनडीए से नाता तोड़ लिया था और नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है. महागठबंधन सरकार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) समेत सात दलों का समर्थन प्राप्त है. बिहार विधानसभा में सत्ताधारी महागठबंधन के सदस्यों की संख्या 164 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar BJP, Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Upendra kushwahaFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 21:16 IST