LIVE: सतीश कुमार या बिजेंद्रअलीगढ़ में किसकी लहर क्या BJP मारेगी हैट्रिक
LIVE: सतीश कुमार या बिजेंद्रअलीगढ़ में किसकी लहर क्या BJP मारेगी हैट्रिक
Aligarh Chunav Result 2024 LIVE: अलीगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से सतीश कुमार गौतम पर ही भरोसा जताया है. सतीश कुमार गौतम की नजर जीत की हैट्रिक पर होगी. इस सीट से बसपा ने हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट सपा के खाते में है. सपा ने यहां से बिजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. अब देखने वाली बात है कि इस सीट पर जनता किसके ऊपर मेहरबान होती है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जिला वर्ल्ड फेमस है. ताले और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वजह से यह शहर पूरी दुनिया में मशहूर है. भले ही इस सीट पर मुस्लिम वोटरों को दबदबा रहा है, बावजूद इसके यहां भाजपा कई बार अपना परचम लहरा चुकी है. अलीगढ़ लोकसभा सीट अनरिजर्व्ड सीट है. 2019 के आंकड़ों के मुताबिक, अलीगढ़ लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1887127 थी. पिछले लोकसभा चुनाव में अलीगढ़ सीट से भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के तहत कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. खैर, बरौली, अतरौली, अलीगढ़ और कोल सीटें इसी लोकसभा क्षेत्र में आती हैं.
अलीगढ़ में बीते कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी ने काफी दबदबा बनाया है. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में अलीगढ़ की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का काफी प्राचीन जिला है अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ही नहीं, यहां लेडी फातिमा स्कूल, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, संत फिदेलिस स्कूल और धर्म समाज महाविद्यालय जैसे बड़े और अच्छे स्कूल हैं. इतना ही नहीं, अलीगढ़ में कुछ अन्य प्राचीन और धार्मिक स्थल भी हैं. मिलन मंगलायतन मंदिर, नोदेवी मंदिर आदि. बोना चोर किला, जामा मस्जिद ऊपरकोट और शेखा झील भी अलीगढ़ में ही मौजूद हैं. ये अलीगढ़ के फेमस विजिटिंग प्लेस हैं.
अलीगढ़ का इतिहास
ऐसा कहा जाता है कि अलीगढ़ जिले को प्राचीन समय में कोल अथवा कोइल के नाम से जाना जाता था. अलीगढ़ लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. मगर दिलचस्प बात यह है कि इसी सीट पर साल 1957 के बाद से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार जीत का परचम नहीं लहरा पाया है. जमाल ख्वाजा इकलौते मुस्लिम सांसद रहे हैं, जिनकी अलीगढ़ से जीत हुई है. साल 1957 में ही उन्होंने अलीगढ़ सीट से चुनाव जीता था और सांसद बने थे. इस सीट पर पहली बार चुनाव 1952 में हुए थे. बीते कुछ समय से अलीगढ़ में भाजपा जीतती आ रही है और यह सीट अब भाजपा का मजबूत गढ़ बन गई है.
2019 में क्या था जनादेश
पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में अलीगढ़ सीट से भाजपा की जीत हुई थी. भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार गौतम ने अलीगढ़ को जीत कर अपना दबदबा बरकरार रखा था. उन्होंने 6,56,215 वोटों से बसपा के अजित बालियान को हराया था. उस चुनाव में अजित बालियान को 4,26,954 वोट मिले थे. कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था और इस सीट पर उसके उम्मीदवार बिजेंदर सिंह को करीब 50 हजार ही वोट मिले थे. 2014 में भी भाजपा के सतीश कुमार गौतम ही चुनाव जीते थे.
2024 में क्या होगा?
अलीगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से सतीश कुमार गौतम पर ही भरोसा जताया है. सतीश कुमार गौतम की नजर जीत की हैट्रिक पर होगी. इस सीट से बसपा ने हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट सपा के खाते में है. सपा ने यहां से बिजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. अब देखने वाली बात है कि इस सीट पर जनता किसके ऊपर मेहरबान होती है.
Tags: Aligarh lok sabha election, Aligarh news, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 03:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed