अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के लिए बदले नियम ससुर के सामने मिला आलीशान बंगला
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा के लिए बदले नियम ससुर के सामने मिला आलीशान बंगला
Sunetra Pawar Type 7 Bungalow: लोकसभा चुनाव के बाद अजित पवार के राजनीतिक रसूख में जो बट्टा लगा था, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ने उसकी भरपाई कर दी है. अब इसका असर भी दिखने लगा है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 ने शरद पवार को ढलती उम्र में एक बार फिर से मराठा क्षत्रप के तौर पर स्थापित किया. यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी. छह महीने के अंदर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए और शरद पवार को जोरदार झटका लगा. अजित पवार ने जो प्रतिष्ठा संसदीय चुनाव में गंवाई थी, विधानसभा चुनाव में उसे दोगुनी ताकत के साथ अपने नाम किया. विधानसभा चुनाव के नतीजे ने अजित पवार को एक मजबूत राजनीतिक ताकत के तौर पर स्थापित कर दिया. अब इसका असर भी दिखने लगा है. लोकसभा चुनाव में ननद सुप्रिया सुले (शरद पवार की बेटी) से मात खाने वालीं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार राज्यसभा के रास्ते संसद पहुंच गईं. अब नियमों को अनदेखी करते हुए सुनेत्रा को लुटियंस दिल्ली में टाइप-7 बंगला आवंटित किया गया है. उनका आवास ससुर शरद पवार के आवास के ठीक अपोजिट है. उनके पड़ोसी भी हाईप्रोफाइल हैं.
सुनेत्रा पवार को लुटियंस दिल्ली में मिले बंगले की चर्चा हर तरफ हो रही है. इसकी कई वजहें हैं. अहम बात यह है कि सुनेत्रा को मिले इस बंगले को अजित पवार के बढ़ते रसूख से जोड़ा जा रहा है. सुनेत्रा पवर इसी साल जून में राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गई थीं. कुछ महीनों के इंतजार के बाद अब सुनेत्रा को सरकारी आवास आवंटित किया गया है. सुनेत्रा को जिस कैटेगरी का बंगला आवंटित किय गया है, उसको लेकर चर्चाएं आम हो गई हैं. आमतौर पर इस श्रेणी का बंगला अलॉट होना कतई आसान नहीं होता है, लेकिन राज्यसभा की ओर से सुनेत्रा को टाइप-7 का बंगला आवंटित किया गया है.
IGI एयरपोर्ट के पास चल रही बड़ी साजिश, पुलिस की नींद हो चुकी है हराम, दिल्ली के दलालों ने तो हद ही कर दी
टाइप-7 बंगला
सबसे पहले बात करते हैं सुनेत्रा पवार को आवंटित टाइप-7 बंगले के बारे में. टाइप-7 बंगले आमतौर पर 3036 स्क्वायर फीट में फैला होता है. इस श्रेणी के बंगले में 3 सर्वेंट क्वार्टर, 2 गैराज, 2 लॉन और ड्राइववे तक होते हैं. यह किसी महल से कम नहीं होता है. टाइप-7 बंगला दूसरी बड़ी कैटेगरी है. टाइप-8 बंगला इससे बड़ा होता है. सुनेत्रा को दूसरा बड़ा बंगला अलॉट होने की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि नियमों के अनुसार पहली बार सांसद बनने वालों को इस कैटेगरी का बंगला अलॉट नहीं किया जाता है. बता दें कि उनके ससुर शरद पवार को टाइप-8 बंगला अलॉट किया गया है. उनकी सासंद बेटी सुप्रिया सुले भी उनके साथ ही रहती हैं.
सुनेत्रा पवार के पड़ोसी
बता दें कि सुनेत्रा पवार को 11 जनपथ का बंगला अलॉट किया गया है. लुटियंस दिल्ली का यह इलाका बेहद खास है. सुनेत्रा पवार के ठीक अपोजिट उनके ससुर शरद पवार और ननद सुप्रिया सुले का आवास (6 जनपथ) है. वहीं, 10 जनपथ में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी रहती हैं. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12 जनपथ के बंगले में रहते हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7B जनपथ में रहते हैं.
Tags: Ajit Pawar, National News, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 16:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed