बहुत बीमार कर रही ये जहरीली हवा 3 साल में ही खतरे में आ गईं 2 लाख जिंदगियां

Delhi Air Pollution Effect: 2022-24 में दिल्ली में जहरीली हवा के कारण दो लाख से ज्यादा लोग सांस की बीमारी के शिकार हुए. केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने प्रदूषण को श्वसन रोगों का बड़ा ट्रिगर बताया. सरकार ने निगरानी के लिए 230 सेंटिनल साइट्स स्थापित की हैं. विशेषज्ञों ने हालात बिगड़ने की चेतावनी दी है.

बहुत बीमार कर रही ये जहरीली हवा 3 साल में ही खतरे में आ गईं 2 लाख जिंदगियां