एयर इंडिया प्लेन क्रैश : सम्राट अशोक के साथ हर कोई डूब गया दहलाती है याद
एयर इंडिया प्लेन क्रैश : सम्राट अशोक के साथ हर कोई डूब गया दहलाती है याद
Air India Boeing 747 crash: एयर इंडिया का बोइंग 747 आज से 26 साल पहले मुंबई के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 213 यात्रियों को लेकर दुबई की ओर चला था मगर....
हाइलाइट्स मौर्य शासक सम्राट अशोक के नाम पर रखा गया सात साल बाद आज 1 जनवरी के दिन ही सम्राट अशोक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था सभी 213 यात्री समुद्र में समा गए थे, कोई जिन्दा न बचा था
Air India Boeing 747 crash: सम्राट अशोक नाम का विमान उस दिन नियमित उड़ान भर चुका था. यात्रियों के लिए 1 जनवरी की शुभ यात्रा के शुभ संदेशों के बीच विमान ने अपनी आज की उड़ान शुरू की थी. सबकुछ तब तक सही था जब तक अचानक विमान में गड़बड़ी नहीं आ गई. विमान को संभालना, किसी सुरक्षित ठिकाने तक ले जाना तक असंभव हो गया. विमान हवा में गोते लगाता हुआ समुद्र में गिर गया. एयर इंडिया का यह विमान बोइंग 747 आज से 26 साल पहले मुंबई के अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 213 यात्रियों को लेकर दुबई की ओर चला था. इस हादसे को न देश भूल पाया है और न इसमें मारे गए लोगों के परिजन.
बाद में हुई जांच में पाया गया था कि उड़ने के कुछ क्षण बाद ही इसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान में सवार लोगों में 190 यात्री और चालक दल के 23 सदस्य थे. घटना के फौरन बाद यह आशंका जताई गई कि यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है. मगर जांच में पाया गया कि ऐसा नहीं था. समुद्र से मिले विमान के मलबे की जांच से साबित हो गया कि यह एक हादसा था. दुर्घटना के बाद कई दिनों तक समुद्र में छानबीन चलती रही. नौसेना के जहाज जीवित बचे लोगों को खोजने की कोई उम्मीद नहीं छोड़े थे. वे समुद्र में खोजबीन करते रहे मगर साफ हो गया था कि इस दुर्घटना में कोई नहीं बच सका है.
1 जनवरी साल 1978 की उस रात मुंबई के सांताक्रूज़ हवाई अड्डे से रात 8 बजे उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद ही फ्लाइट शहर के तट से महज 3 किलोमीटर दूर अरब सागर में समा गई.
1971 में एयर इंडिया ने अपना पहला बोइंग 747 खरीदा था. इसका नाम मौर्य शासक सम्राट अशोक के नाम पर रखा गया. इसकी खासियत यह थी कि यह एयर इंडिया की महाराजा-थीम वाली लग्जरी बेड़े में से पहला जहाज था. मगर सात साल बाद आज 1 जनवरी के दिन ही सम्राट अशोक हमेशा हमेशा के लिए समुद्र में दफन हो गया. (भाषा से भी इनपुट)
Tags: Air india, Plane CrashFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 11:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed