अबू को माना गुरु श्रीलंका में ट्रेनिंग औरआतंकियों के भारत आने का क्या मकसद

Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद से 4 आईएसआईएस आतंकियों के पकड़े जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो जो चार आतंकी गिरफ्तार हुए हैं, उनमें से दो करीब 40 बार श्रीलंका से भारत आ चुके हैं.

अबू को माना गुरु श्रीलंका में ट्रेनिंग औरआतंकियों के भारत आने का क्या मकसद
नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद से 4 आईएसआईएस आतंकियों के पकड़े जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो जो चार आतंकी गिरफ्तार हुए हैं, उनमें से दो करीब 40 बार श्रीलंका से भारत आ चुके हैं. इतनी ही नहीं, वे भारत के कई शहर भी घूम चुके हैं. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किन-किन शहरों तक इन आतंकियों के कदम गए हैं. जांच एजेंसियां अब इसी चीज की खाक छान रही है. सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी मोहम्मद नुशरथ और मोहम्मद नफरान कई बार भारत आ चुके हैं. एजेंसियों को शक है कि इन दोनों ने कई शहरों की रेकी की है. इन आतंकियों का पाकिस्तान कनेक्शन है. भारत द्वारा इजरायल के सपोर्ट किए जाने से ये आतंकी खासे नाराज हैं. पाकिस्तानी आतंकी से कनेक्शन जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आतंकी नुशरथ और नफरान पहले ड्रग्स और गोल्ड की स्मगलिंग करते थे. बाद में वे दोनों आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ गए. आतंकी नुशरथ को भारत में गोल्ड स्मगलिंग के मामले में भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इन चारों आईएसआईएस आतंकियों के पाकिस्तान में बैठे आतंकी अबू से कनेक्शन हैं. ये सभी आतंकी अबू के संपर्क में थे. आतंकी अबू ही उन्हें भारत में सुसाइड बॉम्बिंग यानी आत्मघाती हमला करने का आदेश दे रहा था. एक और जंग देखेगी दुनिया? बौखलाए चीन ने शुरू किया भयानक मिलिट्री ड्रिल, जवाब देने दौड़ी ताइवान आर्मी श्रीलंका में ली थी ट्रेनिंग सूत्रों के मुताबिक, इन चारों आतंकियों ने इसी साल फरवरी में श्रीलंका में आत्मघाती हमले को अंजाम देने की पूरी ट्रेनिंग ली थी. जब से हमास के खिलाफ जंग लड़ रहे इजरायल को भारत ने सपोर्ट किया, तब से ही यह ग्रुप और अधिक एक्टिव हो गया. ये आतंकी भारत के इस कदम से काफी नाराज हैं. यही वजह है कि यह ग्रुप भारत में जल्द ही कोई बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में था. सभी आतंकियों को सारे आदेश पाकिस्तान में बैठे आईएसआईएस आतंकी अबू से ही मिल रहे थे. ये चारों आतंकी पाकिस्तान में बैठे अबू को अपना आमिर यानी गुरु मानते हैं और कसम भी खाई थी. (वीडियो न्यूज18 पास है.) आतंकियों ने वीडियो में क्या किया? यह वीडियो भारत में आने से पहले का बताया जा रहा है, जिसमें ये आतंकी कसम खाते दिख रहे हैं. वीडियो में सभी आतंकी हाथों में हथियार और भारत में आतंकी हमला करने की एक साथ कसम खा रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि इन आतंकियों के निशाने पर भाजपा और आरएसएस से जुड़े कुछ बड़े नेता थे. श्रीलंका और पाकिस्तान के आईएसआईएस आतंकी भारत में हमला करने की फिराक में थे. ये सभी आतंकी कोलंबो से चेन्नई आए थे. इसके बाद चेन्नई से इंडिगो की फ्लाइट पकड़कर अहमदाबाद पहुंचे थे. ये सभी प्रोटोन ऐप के जरिए पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में थे. Tags: Ahmedabad News, Gujarat news, ISIS terrorists, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 14:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed