13 बार फेल होने के बाद थल सेना का अधिकारी बना यह युवक जश्न में डूबा पूरा आगरा

आगरा के शिवम यादव को सेना की वर्दी पहनने का ऐसा जुनून सवार था कि लगातार 13 बार असफलता मिलने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और 14 वीं बार में थल सेना में सैन्य अधिकारी बनकर अपने शहर लौटे. भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट से कमीशन प्राप्त करने के बाद घर वापस लौटे शिवम यादव का स्थानीय लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इनके पिता और बहन दोनों सेना में हैं.

13 बार फेल होने के बाद थल सेना का अधिकारी बना यह युवक जश्न में डूबा पूरा आगरा
आगरा. यह सफलता की कहानी उन युवाओं में जोश भरने का काम करेगा जो एक या दो बार फेल हो जाने के बाद हार मान लेते हैं.  साथ ही आगे मेहनत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. आज हम उस शख्स की बात कर रहे हैं, जिसमें 13 बार असफलताओं का स्वाद चखा. इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी और आज लेफ्टिनेंट बन गए हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं आगरा के युवक शिवम यादव की. शिवम को सेना की वर्दी पहनने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि लगातार 13 बार असफलता मिलने के बाद भी हार नहीं माना और 14 वीं बार में थल सेना में सैन्य अधिकारी बनकर अपने शहर लौटा. 14वीं बार में शिवम ने हासिल की सफलता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट से कमीशन प्राप्त करने के बाद घर वापस लौटे शिवम यादव का स्थानीय लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. शिवम यादव का परिवार मलपुरा क्षेत्र की सैंथिया स्टेट कॉलोनी में 6 साल से रह रहा है.अपने जीवन में पिता से प्रेरणा लेकर सेना में अधिकारी बनने का सपना लिए शिवम यादव ने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की. 13 बार लगातार असफल होने के बावजूद आखिरकार 14वीं बार में थल सेना में सैन्य अधिकारी बनकर कमाल कर दिया. 13वीं प्रयास में एयरफोर्स में हुआ था चयन लेफ्टिनेंट शिवम यादव ने बताया कि 13वीं प्रयास में एयर फोर्स में चयन हुआ था, लेकिन थल सेना में अधिकारी बनना उनका सपना था. इसलिए, उन्होंने जॉइन नहीं की. शिवम यादव ने बताया कि 10वीं तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई मिल्टन पब्लिक स्कूल से पूरी की है. साथ ही आगरा कॉलेज से ग्रेजुएशन और बीएड के साथ एनसीसी कैडेट रहे. शिवम यादव 7 सितंबर को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से पासिंग आउट परेड शामिल हुए थे. लेफ्टिनेंट शिवम यादव ने आगरा राजपुर चुंगी पर स्थित भगवान राजेश्वर मंदिर में शीश भी नवाया. बहन भी है सेना में कैप्टन लेफ्टिनेंट शिवम यादव के पिता सूबेदार मेजर जगवीर सिंह और बहन अलीशा यादव सेना की नर्सिंग में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं. शिवम यादव के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर कॉलोनी सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है. इस दौरान उनका ग्वालियर हाईवे पर खुली जीप में बिठकार रोड शो निकाला गया. साथ हीं बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत किया गया. शिवम यादव अब दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरे हैं. Tags: Agra news, Indian army, Local18, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 21:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed