ताजनगरी के लोगों को झेलना पड़ेगा पानी का संकट फिर से फटा पाइप

जल निगम की टीम ने शनिवार को क्षतिग्रस्त हुई लाइन को सोमवार को सुबह ठीक कर दिया था. इसके 48 घंटे बाद ही दोबारा पाइपलाइन फट गई.

ताजनगरी के लोगों को झेलना पड़ेगा पानी का संकट फिर से फटा पाइप
हरिकांत शर्मा /आगराः इस भीषण गर्मी में आगरा शहर वासियों की मुश्किलें फिर बढ़ गई है. शहर में पाइपलाइन फटने से स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा. कैलाश मंदिर मार्ग में यमुना जल को प्लांट तक पहुंचने वाली पाइप लाइन चार दिन में दूसरी बार फट गई है. पाइपलाइन को 48 घंटे पहले ही ठीक किया गया था. यह पाइपलाइन सिकंदरा यमुना से वाटर वर्क्स तक पानी सप्लाई करती थी. इस पानी की पाइपलाइन के फटने से कमला नगर ,सिकंदरा, केके नगर, महर्षि पुरम, जैसे कई इलाकों में पानी नहीं पहुंचेगा. 48 घंटे पहले हुई थी पाइप लाइन की मरम्मत बुधवार को पंपिंग स्टेशन से 600 मीटर की दूरी पर पाइप लाइन फटने से पानी कैलाश मंदिर के समीप के गांव में घुस गया था. उस वक्त नज़ारा बाढ़ जैसा था. इससे लोग दहशत में आ गए थे. जानकारी के बाद पाइप लाइन बंद कर दिया गया था. इससे आधे शहर को पानी की सप्लाई भी बाधित हुई है. सिकंदरा वाटर वर्क्स में 244 एमएलडी गंगाजल और यमुना के जल की सप्लाई होती है. यमुना नदी में कैलाश गांव में पंपिंग स्टेशन बना हुआ है. यहीं से 1200 एमएम के पाइपलाइन से सिकंदरा वाटर वर्क्स तक पानी पहुंचता है. इन इलाकों में नहीं पहुंचेगा पानी जल निगम की टीम ने शनिवार को क्षतिग्रस्त हुई लाइन को सोमवार को सुबह ठीक कर दिया था. इसके 48 घंटे बाद ही दोबारा पाइपलाइन फट गई. अब सवाल उठता है कि लाइन ठीक करने से पहले जांच क्यों नहीं की गई. जिससे पाइपलाइन दोबारा फट गई. जर्जर लाइन को लेकर पहले से ही कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं. इस पाइपलाइन के फटने से सिकंदरा वाटर वर्क्स से कमला नगर, आवास विकास कॉलोनी, के के नगर, महर्षीपुरम बोदला, शाहगंज, लोहा मंडी सिकंदरा आदि इलाकों में पानी की आपूर्ति ठप हो जाएगी. एक बार फिर पानी की सप्लाई बंद होने से इन इलाकों में जल संकट होगा. 2 दिन तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed