रेड ड्रोन जोन बना एयरो इंडिया वेन्यू घरेलू उड़ानों पर भी रहेगी अस्थायी पाबंदी

Aeroindia2025: भारत आत्मनिर्भर ताकत के जरिए दुनिया में एक नया मुकाम हासिल कर चुका है. जो देश भारत को एक बड़े बाजार के तौर पर देखते थे अब उनका नजरिया बदल चुका है. अब भारत से दुनिया हथियारों की खरीद करने के लिए आ रही है. पिछले साल ही भारत ने 21 हजार करोड़ रुपये का निर्याता भारतीय डिफेंस इंडस्ट्री ने किया. एयरो इंडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म दुनिया को दिया जा रहा है कि दुनियां के देश सीधे उनसे रफ्ता करें, भारतीय कंपनियों के साथ ज्वाइंट वेंचर करें.

रेड ड्रोन जोन बना एयरो इंडिया वेन्यू घरेलू उड़ानों पर भी रहेगी अस्थायी पाबंदी