JEE Advanced टॉपर्स की लॉटरी IIT से फ्री में Btech 3 लाख रुपये की स्कॉलरशिप

JEE Advanced Result 2024: आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड 2024 में टॉप करने वालों को 10 स्कॉलरशिप ऑफर कर रहा है. जिसके बाद बीटेक की ट्यूशन फीस नहीं लगेगी. साथ ही रहना और खाना भी फ्री हो जाएगा. यह सब तीन लाख रुपये की सालाना स्कॉलरशिप से होगा.

JEE Advanced टॉपर्स की लॉटरी IIT से फ्री में Btech 3 लाख रुपये की स्कॉलरशिप
JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस्ड 2024 के टॉपर्स की लॉटरी लगने वाली है. आईआईटी कानपुर टॉप 100 रैंक वाले टॉपर्स को ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप देगा. इसके तहत यहां बीटेक या बीएस में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बैचलर डिग्री कोर्स फ्री होगा. साथ ही सालाना तीन लाख रुपये की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी. इस स्कॉलरशिप के तहत ट्यूशन फीस और रहने का खर्च कवर किया जाएगा. यह स्कॉलरशिप चार साल के लिए होगी. आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि यह स्कॉलरशिप संस्थान के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर द्वारा स्पॉन्सर्ड है. स्कॉलरशिप उन चयनित छात्रों को प्रदान की जाएगी जो एकेडमिक सेशन 2024-2027 में बीटेक/बीएस कोर्स में एडमिशन लेंगे. चार साल तक स्कॉलरशिप मिलती रहे इसके लिए जरूरी होगा कि कम से कम 8.0 सीजीपीआई बरकरार रहे. आईआईटी कानपुर की बीटेक फीस आईआईटी कानपुर में बीटेक की ट्यूशन फीस दो लाख रुपये है. इसके अलावा हॉस्टल, मेस, किताबें, मेडिकल इंश्योरेंस व अन्य खर्च करीब एक लाख रुपये सालाना लगता है. आईआईटी कानपुर एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. इसकी चौथी रैंक है. ओवरऑल कैटेगरी में यह पांचवें नंबर पर है. ये भी पढ़ें  कैंसर को हराकर बने NEET UG टॉपर, 23 कीमोथैरेपी, 31 रेडिएशन के बीच हॉस्पिटल में की पढ़ाई JEE Advanced Cutoff Ranks 2024 : IIT बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में एडमिशन के लिए चाहिए कितनी रैंक? जानें कटऑफ Tags: Admission Guidelines, Education news, Iit kanpur, JEE AdvanceFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 20:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed