देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज में 2 यूपी के BHU KGMU का ये है स्थान
देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज में 2 यूपी के BHU KGMU का ये है स्थान
Top 10 Medical College : नीट यूजी 2024 की काउंसलिंग शुरू होने वाली है. इसके मद्देनजर हम लेकर आए हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की जानकारी. टॉप 10 की लिस्ट में यूपी के दो मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
Top 10 Medical College : नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी हो चुका है. जल्द ही एमबीबीएस समेत मेडिकल के तमाम बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होगी. मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन नीट यूजी स्कोर के अधार पर होते हैं. इस बार हम लोग जानेंगे देश के टॉप 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बारे में. इनमें दो मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश के हैं. हालांकि इसमें से एक में ही एमबीबीएस जैसे बैचलर डिग्री की पढ़ाई होती है. दूसरा वाला पोस्ट ग्रेजुएशन यानी एमडी जैसे कोर्स में एडमिशन लेता है.
देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज मेडिकल कॉलेजऑल इंडिया रैंक (NIRF 2023)एम्स दिल्ली1PGIMER चंडीगढ़2क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज3NIMHNS, बैंगलोर4JIPGMER, पुदुचेरी5अमृता विद्यापीठम6SGPGI लखनऊ7बीएचयू8कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मनिपाल9SCTIMST, तिरुवनंतपुरम10
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI)
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना 1983 में की गई थी. यह लखनऊ से 15 किलोमीटर की दूरी पर रायबरेली रोड पर स्थित है. इस मेडिकल कॉलेज का परिसर 550 एकड़ (2.2 वर्ग किलोमीटर) में फैला है. यह संस्थान मेडिकल और नॉन मेडिकल प्रोफेशनल्स को पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग देता है. यहां संचालित होन वाले कोर्सेज में डी.एम., एम.सीएच., एम.डी., पीएच.डी., पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप्स, पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट प्रोग्राम शामिल हैं. इसके अलावा बीएससी नर्सिंग और बीएससी/एमएससी पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी प्रोग्राम ऑफर करता है. SGPGI में MBBS और BDS जैसे मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्स संचालित नहीं होते.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है. यहां मेडिकल की पढ़ाई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS) में होती है. यह देश के छह इंस्टीट्यूट्स में से एक है जहां मेडिकल की तीन फैकल्टी मौजूद हैं- फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, डेंटल साइंसेज और आयुर्वेद. बीएचयू का इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसकी आठवीं रैंक है. इसे साल 2018 में भारत सरकार द्वारा एम्स में अपग्रेड किया जा चुका है.
एडमिशन प्रोसेस- 12वीं कबे बाद नीट यूजी स्कोर के आधार पर MBBS और बीडीएस जैसे कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है.
यूपी के अन्य टॉप मेडिकल कॉलेज
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU)
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) भी देश के प्रतिष्ठित मेडिकल इंस्टीट्यूशन में से एक है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार, इसकी ऑल इंडिया 12वीं रैंक है. यह मेडिकल यूनिवर्सिटी एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग, बीएससी रेडियोथेरेपी, एमडी, एमएस, एमफिल, एमएससी नर्सिंग, डीएम, एमसीएच, एमएचए और एमएचपीई कोर्स कई डिप्लोमा और सर्टिफकेट कोर्स भी ऑफर करता है. इसकी स्थापना साल 1905 में हुई थी.
एडमिशन प्रोसेस- केजीएमयू के भी एमबीबीएस और बीडीएस जैसे कोर्स में एडमिशन नीट यूजी स्कोर के आधार पर होता है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिट
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई इसके जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में होती है. इसकी स्थापना साल 1962 में हुई थी. देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में एएमयू की एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में 28वीं रैंक है.
एडमिशन प्रोसेस- एएमयू के भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नीट यूजी स्कोर के अधार पर होता है.
ये भी पढ़ें
Short Term Courses: 12वीं के बाद क्या करें? बेस्ट रहेंगे ये शॉर्ट टर्म कोर्स, नौकरी की भी बढ़ेगी गारंटी
NEET UG Topper List: नीट यूजी की दूसरी टॉपर लिस्ट जारी, इतने स्टूडेंट्स को मिले 716 अंक, चेक करिए अपना नाम
Tags: Education news, Medical Education, Neet examFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed