बुलेट ट्रेन के रास्ते में आने वाली बाधा खत्म महाराष्ट्र सरकार ने दी कई अहम मंजूरी

Mumbai-Ahmedabad bullet train project: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना मुंबई-अहमदाबाद मेट्रो रेल के रास्ते में आने वाली बाधा को खत्म कर दिया है. इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण की योजना को मंजूरी दे दी है.

बुलेट ट्रेन के रास्ते में आने वाली बाधा खत्म महाराष्ट्र सरकार ने दी कई अहम मंजूरी
हाइलाइट्ससत्ता परिवर्तन के बाद मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर तेजी से काम हुआ है महाराष्ट्र और दादर नगर हवेली में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा 508 किलोमीटर की दूरी को बुलेट ट्रेन से 2 घंटे 7 मिनट में पूरा किया जाएगा नई दिल्ली. मुंबई से अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का सपना जल्द पूरा होने वाला है. महाराष्ट्र में सरकार बदलते ही इस परियोजना को पंख लग गई है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई से अहमदाबाद के रास्ते में आने वाली भूमि को अधिग्रहण करने संबंधी आदेश को मंजूरी दे दी है. यह मामला पिछली सरकार में लंबित था. मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण को राज्य सरकार की मंजूरी नहीं मिल पा रही थी. इसे नई सरकार ने पूरी कर दी. महाराष्ट्र की नई सरकार ने हाल ही में इंप्लीमेंटिंग एजेंसी, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ शेयरधारक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं. भूमि अधिग्रहण का काम गुजरात, दादर और नगर हवेली में हो चुका है. इन जगहों पर लगभग 1000 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. सरकार का कहना है कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए कुल 1396 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, इनमें 1264 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण हो चुका है. बाकी का अधिकांश हिस्सा महाराष्ट्र से संबंधित है. इसके लिए केंद्र द्वारा वन विभाग से जुड़ी जमीन पर काम करने की सभी मंजूरियां मिल चुकी हैं. वन विभाग की जमीन के अलावा नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचआरसीएल) के पास महाराष्ट्र में 42 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. ये जमीन करीब 182 हेक्टेयर है. इस मंजूरी के बाद अब महाराष्ट्र में करीब 278 हेक्टेयर जमीन एनएचआरसीएल को मिल चुकी है, जो करीब 65 फीसदी है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को महाराष्ट्र में 433.82 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करना था. इनमें से अब तक 80 प्रतिशत जमीन अधिगृहित हो चुकी है. बाकी की बची जमीन में कई तरह के अडंगे लगे हुए थे. लेकिन महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन पर तेजी से काम हुआ है. महाविकास आघाडी सरकार के दौरान जमीन अधिग्रहण का काम अटका हुआ था. मुंबई के बीकेसी में बुलेट ट्रेन के लिए टर्मिनस स्टेशन बनना है. इसकी 4 हेक्टेयर जमीन बनने के बाद अब स्टेशन के डिजाइन और निर्माण के लिए प्रस्ताव मंगाए जा रहे हैं. ये बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का एक अंडरग्राउंड स्टेशन होगा. महाराष्ट्र सरकार के अनुसार सितंबर के अंत तक बीकेसी की जमीन एनएचआरसीएल को सौंप दी जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bullet train, MaharashtraFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 13:20 IST