इन प्रक्रियाओं को पूरा करके फडणवीस सरकार बनाने का दावा पेश करने जाएंगे राजभवन

अभी बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग चल रही है. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस सीधे अपने विधायकों से मिलने होटल जाएंगे. राज्यपाल से मिलने राजभवन जाने से पहले देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात एकनाथ शिंदे से भी होगी.

इन प्रक्रियाओं को पूरा करके फडणवीस सरकार बनाने का दावा पेश करने जाएंगे राजभवन
मुंबई. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद फिलहाल बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नया मुख्यमंत्री बनना लगभग तय ही हो गया है. इसके बावजूद राजभवन में जाकर राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले अभी देवेंद्र फडणवीस को कई प्रक्रियाओं को पूरा करना है. फिलहाल अभी बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग चल रही है. इस बैठक में महाराष्ट्र बीजेपी के प्रभारी सहित महाराष्ट्र बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस सीधे अपने विधायकों से मिलने होटल जाएंगे. जहां पर उनके साथ बैठक करके उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. राज्यपाल से मिलने राजभवन जाने से पहले देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात एकनाथ शिंदे से भी होगी. इस मुलाकात में मंत्रालयों के बंटवारे के साथ-साथ किस तरह से सरकार बनाना है, इस पर भी चर्चा होगी. इन तमाम प्रक्रियाओं के बाद देवेंद्र फडणवीस विधायक दल के नेता अधिकार से शाम को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 13:11 IST