लोकसभा स्पीकर ने की बड़ी कार्रवाई कांग्रेस के 4 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित

4 congress MP suspended: लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित कर दिया है. ये सांसद हैं मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, जोथिमणि और टीएन प्रतापन. इन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया गया है.

लोकसभा स्पीकर ने की बड़ी कार्रवाई कांग्रेस के 4 सांसद पूरे सत्र के लिए निलंबित
हाइलाइट्सचारों सांसद सदन में महंगाई पर पोस्टर-बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले भी दी थी चेतावनी कांग्रेस के चारों सांसदों ने चेतावनी के बाद सदन में विरोध प्रदर्शन किया नई दिल्ली. कांग्रेस के चार सांसदों को लोकसभा के पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की चेतावनी के बावजूद ये सांसद सदन में तख्तियां, पोस्टर लगाकर महंगाई पर विरोध जताने आ गए थे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इससे पहले उन्हें कहा था कि यदि उन्हें विरोध प्रदर्शन करना ही है तो वे सदन के बाहर करें लेकिन वे चारों सांसद दोबारा सदन में पोस्टर, बैनर लेकर आ गए. निलंबित हुए कांग्रेस के सांसद हैं-मणिकम टैगोर, राम्या हरिदास, जोथिमणि और टीएन प्रतापन. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Loksabha, Loksabha Speaker, Om BirlaFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 16:50 IST