IPL 2024 में टूटकर रहेगा शतकों का रिकॉर्ड 17 साल में नहीं लगी जितनी सेंचुरी

मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 51 गेंद पर 102 रन की पारी खेली. यह आईपीएल 2024 में 12वां मौका है, जब किसी बैटर ने शतकीय पारी खेली है.

IPL 2024 में टूटकर रहेगा शतकों का रिकॉर्ड 17 साल में नहीं लगी जितनी सेंचुरी
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव के शतक ने आईपीएल में कई नए रिकॉर्ड बना डाले. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 102 रन की पारी खेलने के साथ ही सूर्या ऐसे दूसरे बैटर बन गए हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए दो शतक बनाए हैं. उनसे पहले सिर्फ रोहित शर्मा ही यह कमाल कर सके हैं. लेकिन बात सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए शतक बनाने की नहीं है. कई और रिकॉर्ड भी हैं, जो सूर्या की पारी के दौरान बने. मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 51 गेंद पर 102 रन की पारी खेली. यह आईपीएल 2024 में 12वां मौका है, जब किसी बैटर ने शतकीय पारी खेली है. इसके साथ ही आईपीएल में एक सीजन (2023) में सबसे अधिक 12 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी हो गई है. आईपीएल में अभी 19 मैच और होने हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि सीजन में सबसे अधिक शतक का नया रिकॉर्ड बनकर रहेगा. सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए चौथा शतक बनाया है. इस नंबर पर उनसे ज्यादा शतक सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल (5) ही लगा सके हैं. डेविड मिलर 4 शतक के साथ बराबरी पर हैं. सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी के दौरान तिलक वर्मा (37) के साथ 143 रन की नाबाद साझेदारी की. यह मुंबई इंडियंस के लिए चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. आईपीएल की बात करें तो रन चेज करते हुए चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. सूर्या-तिलक महज एक रन से रिकॉर्ड तोड़ने से दूर रह गए. 144 रन की साझेदारी का यह रिकॉर्ड गुरकीरत सिंह और शिमरन हेटमायर के नाम है. सूर्या का यह टी20 क्रिकेट में ओवरऑल छठा शतक है. भारतीय बल्लेबाजों में सबसे अधिक टी20 शतक बनाने के मामले में सूर्या संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ भी छह शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली 9 शतक के साथ इस मामले में पहले नंबर हैं. रोहित शर्मा ने 8 शतक लगाए हैं. Tags: IPL, IPL 2024, Number Game, Suryakumar YadavFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 09:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed