स्कूल में एक-एक कर बेहोश होने लगीं 16 छात्राएं जान DM-SSP के उड़े होश

Etah News : एटा जिले में हरचंदपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रार्थना सभा के दौरान 16 छात्राऐं चक्कर आने से गिर गईं. सभी को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.

स्कूल में एक-एक कर बेहोश होने लगीं 16 छात्राएं जान DM-SSP के उड़े होश
एटाः यूपी के एटा में एक स्कूल में प्रार्थना सभा में हड़कंप मच गया. सभी बच्चे आंखें बंद कर प्रार्थना कर ही रहे थे, कि एक-एक करके 16 छात्राएं चक्कर खाकर गिर पड़ीं. उन्हें देखते ही अफरा-तफरी मच गई. स्कूल प्रशासन के लोग तुरंत उन्हें इलाज के लिये ले गए. घटना की सूचना मिलते ही जिले के डीएम और एसएसपी भी अस्पताल जा पहुंचे. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हरचंदपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रार्थना सभा के दौरान 16 छात्राऐं चक्कर आने से गिर गईं. सभी को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. यह सभी छात्राऐं कक्षा 6वीं से लेकर 9वीं में पढ़ने वाली बताई जा रही हैं. इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी ने बताया कि सभी बच्चे फिलहाल ठीक हैं उनका इलाज जारी है. यह भी पढ़ेंः बुजुर्ग ने पुलिस को घुमाया फोन, बोला- मुझे गिरफ्तार कर लो…, वजह सामने आते ही 5 लोगों पर दर्ज हुआ केस जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया है कि आमतौर पर स्कूल में रोज एक बार पीटी कराई जाती थी, लेकिन मंगलवार को स्कूल में प्रार्थना के बाद दो बार पीटी कराई गई. इसकी वजह से बच्चों को सांस लेने में परेशानी हुई और छात्राऐं चक्कर खाकर गिर गईं. जिलाधिकारी ने बच्चों का हाल जाना और डॉक्टर से बात कर बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये. एटा में कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से उमस महसूस की जा रही है. ऐसे में बच्चों को दो बार पीटी कराए जाने की वजह से गर्मी बढ़ गई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसकी वजह से छात्राऐं बेहोश होकर गिर गईं. घटना की सूचना पर बच्चों के परिवार वाले भी तुरंत अस्पताल जा पहुंचे. अभिभावकों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन की सख्ती की वजह से ऐसा हुआ है. Tags: Etah news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 11:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed