एमपी से होकर चलने वाली 2 समर स्पेशल ट्रेनें आसान करेंगी बिहार और मुंबई की राह
एमपी से होकर चलने वाली 2 समर स्पेशल ट्रेनें आसान करेंगी बिहार और मुंबई की राह
Summer Special Train: गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रयागराज और समस्तीपुर से दो स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है, जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाएंगी.
नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश): गर्मी के दिनों में शादी और बच्चों की छुटि्टयों के दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. ऐसे में ठसाठस ट्रेनों में सफर करना यात्रियों के लिए मुश्किल हो जाता है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. प्रयागराज जंक्शन-एलटीटी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ये विशेष ट्रेनें पिपरिया, इटारसी, खंडवा में भी रुकेंगी.
प्रयागराज से मुंबई जाएगी ये ट्रेन
01046 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को प्रयागराज जंक्शन से 18.50 बजे रवाना होगी. अगले दिन गुरुवार को सुबह 4 बजे इटारसी पहुंचकर 4.10 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 4.05 बजे एलटीटी पहुंचेगी. इसी प्रकार 01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को एलटीटी स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी. अगले दिन बुधवार को रात 12.20 बजे इटारसी पहुंचेगी. पिपरिया होते हुए गुरुवार सुबह 11.00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी. रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
मुंबई से समस्तीपुर तक चलेगी ट्रेन
इसी प्रकार 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- समस्तीपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को एलटीटी स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को रात 12.20 बजे इटारसी पहुंचेगी. 12.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी. 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को समस्तीपुर स्टेशन से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी. अगले दिन शनिवार को 19.55 बजे इटारसी पहुंचकर 20.05 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रविवार को 7.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366
.
Tags: Hoshangabad News, Indian Railways, Local18, Special TrainFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 15:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed