हरियाणाः इस जिले में 1761 रोहिंग्या मुस्लमान कौन कर रहा मदद कैसे करते कमाई
हरियाणाः इस जिले में 1761 रोहिंग्या मुस्लमान कौन कर रहा मदद कैसे करते कमाई
Rohingya Muslims: हरियाणा के नूंह में वर्ष 2012 से तकरीबन 398 परिवार यहां रह रहे हैं. दिल्ली से अभी कोई नया रोहिंग्या यहां पर नहीं आया है. हालांकि, इनकी संख्या बढ़ी नहीं है. लेकिन अब सरकार इन नकेल कसने की तैयारी में है.
नूंह. भारत के पड़ोसी मुल्क म्यांमार में जब हालात अच्छे नहीं थे तो हरियाणा के नूंह जिले में साल 2012 में रोहिंग्या मुसलमानों ने शरण ली थी. धीरे – धीरे रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह में बढ़ती गई. इस समय नूंह जिले में चंदेनी रोड, शाहपुर नंगली, समीप बस अड्डा नूंह, पुन्हाना इत्यादि इलाकों में तकरीबन 398 रोहिंग्या परिवार रह रहे हैं. ऐसे में 1761 रोहिंग्या मुसलमान इस समय हरियाणा के नूंह जिले में रह रहे हैं. पुलिस के आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है. उधर, हरियाणा सरकार अब इनरोहिंग्या मुसलमानों को प्रदेश से बाहर करने की तैयारी कर रही है और सीआईडी से भी मदद ली जा रही है.
गौरतलब है कि रोहिंग्या मुस्लमान चंदेनी रोड पर स्थित झुग्गियों में रहते हैं और कई बार यहां आग की घटनाएं भी हो चुकी है, जिसमें इनका पूरा सामान जलकर राख हो गया था. हालांकि, जमीयत-उलेमा सहित कई सामाजिक संगठनों ने उनकी मदद की और फिर से यहां पर ये लोग बांस की झुग्गियां बनाकर यहां रहने लगे. यह रोहिंग्या परिवार अब यहां पूरी तरह से सेटल हो चुके हैं. उनके बच्चों की पढ़ाई को लेकर आधा दर्जन से अधिक समाज सेवी संस्थाएं, केंद्र सरकार की मदद से काम कर रही हैं. इन रोहिंग्या मुसलमानों के बच्चों को पढ़ाने के लिए यहां इस्लामी मदरसा भी खुला हुआ है. एक्शन एड संस्था पढ़ाई के नाम पर मोटा फंड वसूल रही है, जिसमें उर्दू, अरबी के अलावा हिंदी-अंग्रेजी की पढ़ाई भी कराई जाती है. रोहिंग्या मुसलमान मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं.
ऐसे चलता है इनका गुजारा
जानकारी के अनुसार, इन रोहिंग्या मुसलमानों को बांस के मकान और झोपड़ी बनाने की विशेष कला आती है. खुद भी बांस के मकान में टिन शेड इत्यादि डालकर रहते हैं तो इलाके में जो व्यक्ति इनसे बांस की झोपड़ी या मकान बनवाता है, उसी से इनका गुजारा चलता है. इसके अलावा समय – समय पर कई सामाजिक संगठन इनको राशन, कंबल इत्यादि वितरित करते रहते हैं.
पुलिस ने साधी चुप्पी
पुलिस के अधिकारियों से जब रोहिंग्या परिवारों को लेकर बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन दबी जुबान में बताया कि वर्ष 2012 से तकरीबन 398 परिवार यहां रह रहे हैं और इनका पूरा ध्यान रखा जाता है. दिल्ली से अभी कोई रोहिंग्या यहां पर नया नहीं आया है, इसको लेकर पुलिस विशेष निगरानी रख रही है. इसके अलावा रोहिंग्या मुसलमान परिवारों को लेकर देश की खुफिया एजेंसी अभी लगातार नजर रख रही हैं.
गौरतलब है कि इन दिनों दिल्ली में आसपास के इलाकों में अवैध तरीके से आए रोहिंग्या को देश से बाहर भेजने के लिए सख्ती दिखाई जा रही है. पुलिस सर्च अभियान चला रही है. इसी को लेकर दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह जिलों में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है. लेकिन इन रोहिंग्या मुसलमान को लेकर अभी तक भी सरकार की कोई स्पष्ट नीति दिखाई नहीं दे रही है. सबसे खास बात यह है कि मानव अधिकार आयोग सहित कई जगह से इन रोहिंग्या परिवारों को एनजीओ के माध्यम से मदद मिलती रहती है. जिसकी वजह से यह रोहिंग्या परिवार अब यहां पूरे आराम से रह रहे हैं. इन्हें यहां किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इस मसले पर पुलिस विभाग से लेकर एनजीओ रोहिंग्या मुसलमान व यहां का कोई भी स्थानीय व्यक्ति बोलने को कतई तैयार नहीं है.
हरियाणा सरकार यहां से निकालेगी
हरियाणा सरकार ने रोहिंग्या मुसलमानों को प्रदेश से निकालने की तैयारी शुरू कर दी है. सीआईडी और खुफिया एंजेंसियों की मदद से अब रोहिंग्या मुसलमानों को पहचान की जा रही है.
Tags: Haryana police, Rohingya Muslim, Rohingya RefugeesFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 14:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed