OMG मरे हुए चमगादड़ों को पकाकर खा गए लोग दौड़ी-दौड़ी पहुंची मेडिकल टीम तो
कई बार हम अनजाने में या गलत जानकारी के आधार पर बहकावे में आकर ऐसी गलती कर बैठते हैं जब जान पर आफत जाती है. ऐसा ही मामला झारखंड के गढ़वा से आया है जहां गांववालों ने गलत सलाह के आधार पर मरे हुए चमगादड़ों के मांस को पकाया और खा लिया. इसके बाद तो जो हुआ गढ़वा से रांची तक प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मेडिकल टीम पहुंची तो जो देखा वह हैरान करने वाला था. (रिपोर्ट-चंदन कुमार कश्यप)
