‘पहले ऑरिजिनल और बाद में डमी पेपर’ NEET की परीक्षा सेंटर्स पर सवाल

NEET Exams: विद्यार्थियों का कहना है कि वह पिछले काफी समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. वह लगातार कड़ी मेहनत करके किसी भी कीमत पर मेडिकल एंट्रेंस पास करना चाहते थे, लेकिन 5 मई को देशभर में आयोजित यह परीक्षा सवालों के घेरे में चल रही है.

‘पहले ऑरिजिनल और बाद में डमी पेपर’ NEET की परीक्षा सेंटर्स पर सवाल
बहादुरगढ़. हरियाणा के बहादुरगढ़ में डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों को बड़ा झटका लगा है. विद्यार्थियों ने नीट (NEET) की परीक्षा लेने वाले एग्जामिनेशन सेंटर्स की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा के बीच में ही शहर के दो एग्जामिनेशन सेंटर्स पर अभ्यर्थियों का पेपर बदल दिया गया. इससे उनका समय खराब हुआ है. इतना ही नहीं, उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर पहले ऑरिजिनल और बाद में डमी पेपर देने के भी आरोप लगाए हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि जो पेपर उन्हें बाद में सॉल्व करने के लिए दिया गया. वह आउट ऑफ सिलेबस था और उसकी आंसर की भी इंटरनेट पर कहीं नहीं मिल रही. विद्यार्थियों का कहना है कि वह पिछले काफी समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. वह लगातार कड़ी मेहनत करके किसी भी कीमत पर मेडिकल एंट्रेंस पास करना चाहते थे, लेकिन 5 मई को देशभर में आयोजित यह परीक्षा सवालों के घेरे में चल रही है. एक तरफ जहां पेपर आउट होने जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं. वहीं, दूसरी तरफ बहादुरगढ़ की बात की जाए तो यहां पर भी विद्यार्थियों ने इस परीक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि एग्जामिनेशन सेंटर में परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद क्वेश्चन पेपर बदल दिया गया. इसकी वजह से उनका समय खराब हुआ. विद्यार्थियों ने NEET का एग्जाम दोबारा लेने की मांग सरकार से की है. 82 बोरियों में मिला था ‘खजाना’, 7 दिन से लगातार गिनते-गिनते थक गए अधिकारी, राजस्थान से मंगवानी पड़ीं मशीनें विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में इन आरोपों की जांच भी होनी चाहिए. अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में कब तक संज्ञान ले पाती है और इन विद्यार्थियों को कब तक न्याय मिल पाता है. यह भी देखने वाली बात होगी. Tags: Haryana education, Haryana News Today, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 15:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed