Gujarat Results: गुजरात चुनाव में अखिलेश के लिए भी खुशी का मौका पीएम मोदी के घर में सपा खोलती दिख रही खाता

गुजरात विधानसभा चुनाव के ताज़ा रुझानों ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को थोड़ा मुस्कुराने की वजह दे दी है. गुजरात के पोरबंदर स्थित कुटनिया सीट से सपा उम्मीदवार कांधलभाई जडेजा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अगर वह इस सीट से जीतते हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में सपा की यह पहली जीत होगी.

Gujarat Results: गुजरात चुनाव में अखिलेश के लिए भी खुशी का मौका पीएम मोदी के घर में सपा खोलती दिख रही खाता
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election Results) के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बड़ी जीत हासिल करती दिख रही है. बीजेपी ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में अब तक 54 सीटें जीत ली हैं, वहीं 102 सीटों पर अब भी आगे चल रही है. ये रुझान अगर इसी तरह नतीजों में परिवर्तित होते हैं तो बीजेपी की यह जीत राज्य के इतिहास में किसी भी पार्टी को मिली सबसे बड़ी जीत होगी. गुजरात चुनाव के इन रुझानों से बीजेपी में जश्न का माहौल है. प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं. वैसे गुजरात विधानसभा चुनाव के इन रुझानों ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को थोड़ा मुस्कुराने की वजह दे दी है. गुजरात के पोरबंदर स्थित कुटनिया सीट से सपा उम्मीदवार कांधलभाई जडेजा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. ये भी पढ़ें- गुजरात में इन सीटों पर आगे चल रही आप, जानें केजरीवाल की पार्टी का हाल वैसे कांधलभाई जडेजा संतोखबेन सरमनभाई जडेजा के बेटे हैं, जिन पर ‘गॉडमदर’ फिल्म भी बन चुकी है. उनकी इस सीट पर गहरी पकड़ मानी जाती है. इससे पहले भी वह एनसीपी के टिकट पर दो बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि एनसीपी ने इस बार उनका टिकट काट दिया तो उन्होंने सपा की साइकिल पर सवार हो गए. इस बार के गुजरात चुनाव में कुटनिया सीट पर कांधलभाई का मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी ढेलिबेन ओदेदरा से है. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से नाथाभाई ओदेदरा और आम आदमी पार्टी से भीमाभाई मकवाना भी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक कुटनिया सीट पर 18 राउंट की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें कांधलभाई 45188 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी ढेलीबेन को अब 25839 वोट मिले हैं. इन रुझानों को देखकर कुटनिया सीट पर कांधलभाई की जीत स्पष्ट प्रतीत हो रही है. अगर ऐसा होता है तो पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में सपा की पहली जीत होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election Result 2022, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 14:12 IST