फौजी जवान का अंतिम संस्कार दोस्त को बचाने के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान
फौजी जवान का अंतिम संस्कार दोस्त को बचाने के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान
Fatehabad News: हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में सेना की एक टुकड़ी के नेतृत्व में सैनिक मनजीत सिंह के पार्थिव शरीर गांव हंसेवाला में लाने के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.
परमजीत सिंह
टोहाना. हरियाणा के फतेहाबाद में टोहाना के गांव हंसेवाला में नहर में डूबने से काल का ग्रास बने नायब सूबेदार मनजीत सिंह का शव रविवार को सुबह काजलहेड से बरामद हुआ. दोपहर बाद सेना की एक टुकड़ी के नेतृत्व में सैनिक का पार्थिव शरीर गांव हंसेवाला में लाया गया और फिर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पूरा गांव सैनिक को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा. सेना के जवानों ने तीन बार फायर कर और सलामी देकर जवान को विदा किया.
ग्रामीणों ने बताया कि 26 साल का मनजीत सिंह गुरुवार को सुबह छुट्टी लेकर घर आया था और अपने दोस्तों के साथ नहर पर चला गया, जहां उसका एक दोस्त नहर में गिरा तो उसे बचाने के लिए वह भी नहर में कूद गया, जिसके बाद उसका पता नहीं चल पाया. रात डेढ़ बजे काजलहेड पर शव बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि 6 फीट का मनजीत सिंह खेलों में अव्वल बॉक्सर था. उसकी कमी न केवल परिवार को बल्कि पूरे गांव को खलेगी. मनजीत का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार.
मनजीत की मां सुमन व चाची सुष्मा ने बताया कि मनजीत बेहद मिलनसार स्वभाव का था और देश की सेवा का जज्बा मन में होने के चलते ही वह सेना में भर्ती हुआ था. अब वह एक हफ्ते के लिए छुट्टी लेकर घर में रहने आया था, लेकिन इस घटना ने उसे सभी से दूर कर दिया. टोहाना क्षेत्र के गांव हंसेवाला निवासी एक फौजी नहर में डूब गया था.
दरअसल, गांव हंसेवाला निवासी 26 वर्षीय मनजीत खेल कोटे से कुछ वर्ष पहले सेना में भर्ती हुआ था और अब वह 338 मीडियम बटालियन आरटी जम्मू कश्मीर में बतौर नायक सूबेदार तैनात था. गुरुवार को सुबह 5 बजे वह छुट्टी लेकर गांव में अपने घर पहुंचा था और दोपहर 1 बजे वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल गया था, उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा था.
कुंदनपुरा हेड के पास मनजीत की चप्पलें पड़ी मिली थी
परिजन जब उसकी तलाश के लिए इधर उधर जाने लगे तो उन्हें उकलाना के कुंदनपुरा हेड के पास मनजीत की चप्पलें पड़ी मिली, जिसके बाद उन्हें पता चला कि वह नहर में बह गया है। जिसके बाद से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी. नहर में जाल लगाकर ढूंढा जा रहा था. इसके बाद से पूरे गांव में अब शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है. अंतिम संस्कार में उकलाना के तहसीलदार, टोहाना के बीडीपीओ हुकमचंद, एसएचओ देवीलाल के अलावा कांग्रेस नेता स.निशान सिंह भी पहुंचे थे.
Tags: Fatehabad news, Haryana News Today, Indian Army latest newsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 09:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed